विधानसभा चुनाव: बढ़ी सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को राज्य में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 59 से बढ़ाकर 60 करने की घोषणा की।
ई के पलानीस्वामी ने विधानसभा में नियम 110 के तहत घोषणा करते हुए कहा," पिछले वर्ष मई में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 59 कर दी गयी थी जिसे लेकर सरकारी आदेश जारी किया गया था। अब सेवानिवृत्ति आयु 59 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है।"
ई के पलानीस्वामी ने कहा कि यह आदेश सभी मौजूदा सरकारी कर्मचारियों समेत उन कर्मचारियों पर भी लागू होगा जो इस वर्ष 31 मई को सेवामुक्त हो रहे हैं। यह आदेश सरकारी कर्मचारियों समेत सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, संवैधानिक और वैधानिक निकाय, सरकारी क्षेत्र, स्थानीय निकाय, कल्याण बोर्ड, आयोग, संघ और सभी सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों पर लागू होगा।
वार्ता