विधानसभा उपचुनाव- बंगाल में हिंसा- TMC नेता पर बम अटैक- हुई मौत

विधानसभा उपचुनाव- बंगाल में हिंसा- TMC नेता पर बम अटैक- हुई मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बीच बदमाशों द्वारा किए गए बम अटैक और गोलियां चलाने की घटना में तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीएमसी नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जनपद के जगतल इलाके में बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई हिंसा की घटना के अंतर्गत चाय की दुकान पर बैठे तृणमूल कांग्रेस के पूर्व वार्ड अध्यक्ष अशोक साहू पर हमला बोल दिया।

इस दौरान टीएमसी नेता पर बदमाशों द्वारा बम फेंके गए और गोलीबारी की गई। हिंसा की इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक साहू की मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर बूथ कैपचरिंग करते हुए फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top