असम का युवक 'याबा' की गोलियों के साथ गिरफ्तार

शिलांग। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को मेधालय के पश्चिमी गारो पहाड़ी जिले से 21 वर्षीय युवक को याबा की 210 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक असम के दक्षिणी सलमारा के ककरीपाड़ा गांव का रहने वाला है और ऐसा माना जा रहा कि वह गोलियों की इस खेप को पुराखासिया बाजार में किसी अज्ञात व्यक्ति को देने जा रहा था।
बीएसएफ ने आगे की जांच के लिए आरोपी को मेधालय पुलिस को सौंप दिया है।
Next Story
epmty
epmty