दिन निकलते ही महंगाई का तोहफा- CNG के बढे दाम- वाहन चालकों...

दिन निकलते ही महंगाई का तोहफा- CNG के बढे दाम- वाहन चालकों...

नई दिल्ली। सीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर वाहन चालकों दिन निकलते ही महंगाई का तोहफा दिया गया है। जिसके चलते कंपनी की ओर से दिल्ली नोएडा सेम टी देश के अन्य शहरों में सीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। सीएनजी के बढे दामों का असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अनुमानों के मुताबिक बाजार में कई चीजों के दाम बढ़ने के आसार थे। धीरे-धीरे अब इसका असर भी दिखने लगा है। पिछले दिनों टोल दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद देश की नामचीन दूध कंपनी अमूल की ओर से अपने दूध के दाम₹2 प्रति लीटर बढ़ा दिए गए थे। सहकारी क्षेत्र की पराग दूध कंपनी ने भी अपने दूध के दामों में₹2 प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था।

शनिवार को महंगाई के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। शनिवार से लागू की गई सीएनजी की कीमतों में एक रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है।

सीएनजी की बड़ी हुई इन कीमतों का असर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों पर होने वाला है। जिसके चलते वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top