गड्ढे में पहिया गिरते ही स्कूटी से गिरे कार्टून में IED जैसा धमाका
अमरावती। सड़क पर उत्पन्न हुए गड्ढे में पहिया गिरते ही स्कूटी से गिरे पटाखों के कार्टून में हुए आईईडी ब्लास्ट जैसे धमाके में एक इंसान के चिथड़े उड़ गए हैं। ब्लॉस्ट के समय सड़क पर खड़े तीन लोगों समेत घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिवाली के दिन हुए इस बड़े हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्कूटी पर सवार होकर दो लोग एक तंग गली से होकर गुजर रहे थे।
एक स्कूटी सवार के हाथ में ओनियन बम का कार्टून था। आगे चलकर जैसे ही स्कूटी का पहिया सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढे में गिरा, वैसे ही कार्टून लेकर बैठे व्यक्ति के हाथ से डिब्बा नीचे गिरा और उसके गिरते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ।
यह धमाका आईईडी बम के ब्लास्ट जैसा था, विस्फोट के बाद इलाके में चारों तरफ कागज के टुकड़े बिखर गए। जैसे ही धुआं साफ हुआ वैसे ही दो लोग किसी तरह धमाके से निकलकर सुरक्षित स्थान की तरफ जाते दिखे।
इस दौरान एक व्यक्ति के धमाके की चपेट में आकर चिथड़े उड़ चुके थे। इस ब्लास्ट में जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत अत्यंत चिंताजनक होना बताई जा रही है।