शिक्षामंत्री के शपथ के लिए पहुंचते ही सदन में गूंजा नीट नीट शेम शेम

शिक्षामंत्री के शपथ के लिए पहुंचते ही सदन में गूंजा नीट नीट शेम शेम

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के आज शुरू हुए पहले सत्र में जैसे ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री सांसद पद की शपथ लेने के लिए पहुंचे वैसे ही सदन NEET NEET शेम शेम के नारों से गूंजने लगा।

सोमवार को शुरू हुए 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबसे पहले सांसद पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अन्य सांसदों द्वारा शपथ लेने का सिलसिला शुरू हुआ।

केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा जिस समय सांसद पद की शपथ ग्रहण की जा रही थी तो अपना नंबर आने के बाद जैसे ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आगे बढ़े, वैसे ही विपक्ष की ओर से सदन के भीतर NEET NEET शेम शेम के नारे लगाए जाने लगे।

विपक्ष द्वारा की जा रही इस नारेबाजी को लेकर शिक्षा मंत्री ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और वह चुपचाप सांसद पद की शपथ लेने के बाद अपने स्थान पर चले गए। उल्लेखनीय कि NEET यूजी पेपर लीक और धांधली को लेकर समूचा विपक्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की डिमांड कर चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top