क्रेन का हुक टंकी से टकराते ही बाइक में लगी आग- जिंदा जल गए दो दोस्त

क्रेन का हुक टंकी से टकराते ही बाइक में लगी आग- जिंदा जल गए दो दोस्त

बागपत। बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे दो दोस्तों की बाइक की टंकी से टर्न ले रही क्रेन का हुक टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और बाइक में आग लग गई। आग में दोनों दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जलती बाइक पर आज पर काबू पाया।

जनपद के निवाड़ा गांव के रहने वाले दो दोस्त शाहनवाज एवं नौशाद ऑस्ट्रेलियाई कंपनी द्वारा निर्मित तकरीबन ₹200000 कीमत की केटीएम बाइक पर सवार होकर शहर से वापस लौट रहे थे।

देर रात जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो इस दौरान सामने से आ रही क्रेन अचानक मुड़ गई और इस दौरान क्रेन का हूक बाइक की टंकी से टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और बाइक में आग लग गई।

देखते ही देखते बाइक पर सवार शाहनवाज आग में जिंदा जल गया। पीछे बैठा दोस्त नौशाद आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आसमान में उठ रही आज की लपटों को देखकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और बाइक में लगी आग को देखकर घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

थोड़ी ही देर में फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए और बाइक में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस घायल हुए नौशाद को उठाकर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top