कार की टक्कर लगते ही हवा में 4 फीट उछला स्कूटी सवार और फिर..

कार की टक्कर लगते ही हवा में 4 फीट उछला स्कूटी सवार और फिर..

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवक हवा में तकरीबन 4 फीट ऊपर उछला और धड़ाम से जमीन पर गिरते ही बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। टक्कर लगने और युवक के सड़क पर गिरने के बाद भी कार चालक नहीं रुका और पुलिस के सामने मौके से फरार हो गया। आसपास खड़े लोग सड़क पर गिरे युवक को उठाकर हायर सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून एनएच-58 बाईपास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक खाली पड़ी सड़क पर एक पुलिसकर्मी जा रहा है और इसी दौरान बाईपास पर फर्राटा भरते हुए आ रही इस कार सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार देती है।


टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार किसी रबड के गुडडे की तरह हवा में तकरीबन 4 फीट ऊपर उछल जाता है और गोलाई में घूमते हुए जमीन पर गिरता है। इस दौरान युवक की स्कूटी भी कार की टक्कर के बाद सड़क पर घिसटती हुई दूर तक चली जाती है। टक्कर लगने के बाद कार सवार कानूनी पचड़े में पडने से बचने को मौके से अपनी कार को लेकर फरार हो जाता है। घटना को देखकर मौके पर जमा हुए लोग युवक को तुरंत अस्पताल ले जाते हैं। जहां चिकित्सक उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर देते हैं। घायल हुए युवक की पहचान जब पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भूराहेड़ी निवासी के रूप में हुई तो परिजन तुरंत अस्पताल में पहुंचे और उसे मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में ले गए। जहां देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मेरठ में हुए पोस्टमार्टम के बाद मुरसलीन के शव को गांव में लाकर सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top