होटल पर बुलडोजर चलते ही बिल से निकला फायरिंग कराने वाला- किया सरेंडर
बरेली। आवासीय भूमि पर निर्मित किए गए सिटी स्टार होटल पर बुलडोजर चलते ही बिल के भीतर से निकलकर बाहर आए सड़क पर सरेआम फायरिंग कराने वाले बिल्डर ने सरेंडर कर दिया है। पिछले 6 दिन से फरार चल रहे फायरिंग करने वाले बिल्डर ने कहा है कि मैं आतंकवादी नहीं हूं।
बृहस्पतिवार को बरेली में प्लाट कब्जाने के मामले को लेकर सड़क पर फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई फायरिंग की घटना को मूर्त रूप दिलाने वाले बिल्डर राजीव राणा ने अपने सिटी स्टार होटल पर बुलडोजर चलते ही बिल के भीतर से बाहर निकलना मुनाफीब समझा है।
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम जिस समय हल्की बूंदाबांदी के बीच राजीव राणा के सिटी स्टार हो
टल को बुलडोजर की सहायता से ढहाने में लगी हुई थी उसी समय बिल के भीतर से बाहर निकल कर दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा राजीव राणा बोला मैंने कोई कत्ल अथवा खून नहीं किया है? ना ही मैं आतंकवादी हूं?
यह कहते हुए पिछले 6 दिनों से भूमिगत चल रहे बिल्डर ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस बिल्डर को अपनी जीप में डालकर थाने ले गई है।
सिटी स्टार होटल को गिराने के दौरान सरेआम फायरिंग कराने वाले बिल्डर की पत्नी और बेटी ने भी मौके पर हंगामा किया और कहा कि हमारा घर गिरा दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि साजिश के नेताओं द्वारा यह बुलडोजर की कार्यवाही कराई गई है।