धरपकड़ होते ही बेवड़ों से भर गये थाने- सडक पर ही टकरा रहे थे जाम

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए गए अभियान से शहर के तीनों थाने थोड़ी ही देर में बेवड़ों से भर गए। पकड़े गए सभी दारुबाज सड़क पर ही शर्म लिहाज छोड़कर दारू अपने हलक से नीचे उतर रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर दारु पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जब शहर के तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के कुशल नेतृत्व में चेकिंग करने के लिए सड़क पर उतरी तो शहर में चारों तरफ बेवड़े सार्वजनिक स्थानों पर दारू को अपने हलक से उतारते हुए मिले हैं।
पुलिस की ओर से बेवड़ों के खिलाफ चलाएं गए इस ताबड़तोड़ अभियान के अंतर्गत 77 बेवड़ों को सार्वजनिक स्थानों पर दारू पीते हुए पकड़ा गया है। सड़क को ही अपना घर मानकर दारु को हलक से नीचे उतारने वाले सभी बेवडों के खिलाफ धारा 290 एवं 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जनपद वासियों से कहा है कि वह कहीं पर भी सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब का सेवन नहीं करें। यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर दारू पीता हुआ दिखाई दे जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।