नर्स बनते ही पत्नी ने कहा मुझे नहीं रहना ड्राइवर पति के साथ

नर्स बनते ही पत्नी ने कहा मुझे नहीं रहना ड्राइवर पति के साथ

लखनऊ। अभी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का प्रकरण ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यूपी में नर्स बनते ही पत्नी ने ड्राइवर पति के साथ रहने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि कानपुर देहात के भोगनीपुर इलाके के रहने वाले डीघ गांव के रहने वाले रामकुमार की शादी साल 2002 में जालौन जनपद के थाना कदौरा इलाके की निवासी सीमा के साथ हुई थी। जिस समय रामकुमार की शादी हुई उस समय ट्रक ड्राइवर थे।


शादी के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई कर नौकरी करने की अपनी इच्छा जाहिर की तो उसके पति राम कुमार ने उसे बलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कराने के लिए एडमिशन करा दिया था।

शादी के बाद रामकुमार और उसकी पत्नी दो बच्चों के माता-पिता भी बन गए । राम कुमार का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई पूरी करने के लिए कर्ज लिया था। अब पत्नी नर्स बनते ही उसके साथ रहने को मना कर रही है।https://youtu.be/4Eb2Y55CeSs

रामकुमार का आरोप है कि मैंने कर्ज लेकर अपनी पत्नी की पढ़ाई पूरी कर उसको नर्स बनाया जिसकी मैं अब भरपाई कर रहा हूं। अब उसकी पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती है। कानपुर देहात जिले में यह प्रकरण वर्तमान समय में सुर्खियां बटोर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top