टच होते ही महिला ने बस का किया ऐसा हाल-यात्रियों ने भागकर बचाई जान

टच होते ही महिला ने बस का किया ऐसा हाल-यात्रियों ने भागकर बचाई जान

कानपुर। सवारियों को लेकर जा रही बस जब एक महिला को छू गई तो गुस्से में आई महिला ने यात्रियों से भरी बस के चालक और परिचालक के ऊपर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इतने पर भी जब महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे बस के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए। बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

दरअसल मेरठ डिपो की एक बस यात्रियों को लेकर कानपुर आई थी। रास्ते में इंदिरा नगर मोड़ के पास जब यात्रियों को उतारने के लिये बस रुकी तो वहां सड़क किनारे खड़ी महिला से यह बस छू गई। बस फिर क्या था, बुरी तरह से तैश में आई महिला ने बस के चालक और कंडक्टर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो समीप में रहने वाली बस्ती की निवासी इस महिला ने फोन करके अन्य महिलाओं को मौके पर बुला लिया।

महिला ने पहले बस के ऊपर खुद पथराव किया, बाद में दूसरे लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में बस के शीशे चकनाचूर होकर जमीन पर बिखर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और परिचालक से तहरीर लेकर महिला को छोड़ दिया। उधर मेरठ रोडवेज आरएम के के शर्मा का कहना है कि देर रात तकरीबन तीन बजे पुलिस ने इस मामले में विभाग की शिकायत दर्ज कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top