बेटे की मौत की बात सुनते ही जमीन पर गिरा पिता और फिर उठ नहीं पाया

बेटे की मौत की बात सुनते ही जमीन पर गिरा पिता और फिर उठ नहीं पाया

प्रयागराज। बीएसएनएल के टावर में आई खराबी के चलते ठीक करने के लिए ऊपर चढ़े इलेक्ट्रिशियन की नीचे गिरकर हुई मौत की जानकारी जैसे ही पिता को लगी वैसे ही सदमे में आया पिता जमीन पर गिरा और हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चला गया। थोड़ी ही देर में पिता पुत्र की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मेजा थाना क्षेत्र के उरूवा गांव में रहने वाला 25 वर्षीय मोनू भारती अपने बड़े भाई वीनू भारती के साथ झांसी में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था। शुक्रवार की देर शाम बीएसएनएल के टावर में कुछ खराबी आ गई, जिसके चलते मोनू भारती टावर के ऊपर चढ़कर मरम्मत का काम करने लगा।


इसी दौरान उसका संतुलन गिरा बिगड़ा और वह धड़ाम से टावर से जमीन पर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई वीनू ने जब छोटे भाई की मौत की खबर परिजनों को दी तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। जवान बेटे के मौत की खबर सुनते ही पिता मंगला प्रसाद भारती एकदम से सदमे में आ गये और इस दौरान अवाक रहने के साथ ही वह जमीन पर गिर पडे। आनन-फानन में परिजन मंगला प्रसाद को नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे के बाद पिता की भी मौत की खबर से परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ दो मौत से परिवार में बुरी तरह से कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सभी ने परिजनों को शांत बना देकर उन्हें ढांढस बंधाया।

Next Story
epmty
epmty
Top