ED के पहुंचते ही पड़ोसी के घर में मोबाइलों की बरसात- टेरेस पर बिखरे...
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जाने वाली छापामार कार्यवाही से घबराऐ कारोबारी ने खिड़की से ही मोबाइल फोन की बरसात करनी शुरू कर दी। केंद्रीय जांच एजेंसी राशन घोटाले के आरोपी कहे जा रहे व्यक्ति के करीबी के घर पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी।
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आठ ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी। छापामार कार्रवाई की चपेट में आने वाला व्यक्ति कोलकाता के वीआईपी रोड स्थित हल्दीराम इलाका भाई भी शामिल है।
यहां पर जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची तो राशन घोटाला मामले में आरोपी कारोबारी ने खिड़की के बाहर से मोबाइल फोन फेंकने शुरू कर दिए। जानकारी मिल रही है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने जब अपने घर के भीतर मोबाइल फोन की बरसात होती देखी तो उसने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। तब कहीं जाकर पता चल सका कि कारोबारी द्वारा पड़ोसी के घर में अपने मोबाइल फेंके गए हैं।
पड़ोसी की तरफ से मिला कुछ फेंके जाने की जानकारी के बाद हरकत में आए अधिकारी जब छानबीन करने में जुटे तो खिड़की से फेंके गए फोन पास की बिल्डिंग के टेरिस पर गिर गए थे। इसके बाद अधिकारी छत पर पहुंचे और फेंके गए मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए।