अरविंद केजरीवाल अदालत में होंगे पेश

अरविंद केजरीवाल अदालत में होंगे पेश

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाईअड्डे पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए।

अरविंद केजरीवाल आज 2014 के लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश होंगे। यह मामला अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास सहित अन्य को लेकर है।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

बाद में अरविंद केजरीवाल शाम को सरयू आरती में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे। वह मंगलवार को हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अयोध्या में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top