ARTO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप- नहीं पेश कर पाए वैध कागजात

ARTO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप- नहीं पेश कर पाए वैध कागजात

नौरोजाबाद। ओपन कास्ट कोल माइंस में कोयला लदान में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की आपूर्ति करने वाली सिद्धेश्वर इंफ्रा, बघेल इंफ्रा एवं साई इंफ्रा के अधीन चल रहे वाहनों की जांच के लिए जब एआरटीओ आकस्मिक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे तो एआरटीओ को आया हुआ देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल में ज्यादातर वाहनों के डॉक्यूमेंट मौके पर वैध नहीं होना पाए गए हैं।


बुधवार को उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर में संचालित ओपन कास्ट कोल माइंस क्षेत्र में वाहनों की आपूर्ति करने वाली सिद्धेश्वर इंफ्रा, बघेल इंफ्रा एवं साई इंफ्रा के अधीन चल रहे वाहनों का एआरटीओ द्वारा मौके पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान अधिकतर वाहनों के वैध डॉक्यूमेंट मौके पर नहीं होना पाए गए हैं।

जिला संभागीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने तीनों फर्म के जिम्मेदार अधिकारियों को तीन दिन के भीतर उनके अधीन चल रहे सभी वाहनों के वेद दस्तावेज पेश करने का अल्टीमेटम दिया है।

एआरटीओ का कहना है कि कोल माइंस में चल रहे वाहनों में क्षमता अनुसार माल लादकर उसका परिवहन किया जाए। जिला संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि जिले में संचालित किये जा रहे वाहनों की जांच पड़ताल का काम निरंतर जारी रहेगा।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top