स्कूली बस के पलटने पर जागे एआरटीओ- सीज किये 9 वाहन
हापुड़। छात्र-छात्राओं से भरी स्कूली बस के पलटने के हादसे के बाद जागे एआरटीओ ने सड़क पर उतरते हुए जब चेकिंग अभियान चलाया तो सड़कों पर बगैर फिटनेस के वाहनों का रेला दौड़ता मिला। इस दौरान केवल 9 वाहन ही एआरटीओ के हत्थे चढ़ सके, जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई है।
हापुड़ के जीडीपी स्कूल की छात्र-छात्राओं से भरी बस के सड़क पर पलटने के हादसे के बाद कुंभकरण की नींद सो रहे एआरटीओ जब अपने लाव लश्कर के साथ दफ्तर से बाहर निकल कर सड़क पर चेकिंग अभियान चलाने उतरे तो बगैर फिटनेस दौड़ रहे वाहनों का रेला सड़क पर यात्रियों को इधर से उधर ले जाता हुआ मिला है। डग्गामार वाहनों के खिलाफ एआरटीओ द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत 9 वाहन परिवहन विभाग के हत्थे चढ़ गए हैं, जिनमें एक बस के अलावा बाकी सभी स्कूली वाहन है जो बगैर फिटनेस के ही छात्र छात्राओं को लेकर सड़क पर दौड़ाए जा रहे थे। बाबूगढ़ और निजामपुर क्षेत्र में चलाए गए इस चेकिंग अभियान से डग्गामार वाहनों में हड़कंप मच गया। विभागीय विभीषणों से मिली सूचना के बाद तकरीबन सभी वाहन सड़क से उतरकर इधर-उधर हो गए। एआरटीओ काफी समय तक चेकिंग अभियान चलाने के बाद जब अपने दफ्तर में पहुंच गए तो डग्गामार वाहन फिर से यात्रियों को लेकर इधर से उधर दौड़ने लगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जीडीपी स्कूल की छात्र छात्राओं से भरी बस स्टेरिंग फेल होने की वजह से सड़क पर पलटा खा गई थी। खेत के भीतर बस के गिरते ही छात्र-छात्राओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई थी। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों एवं राहगीरों ने भागदौड़ करते हुए बस में फंसे छात्र छात्राओं में से घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।