एआरटीओ ने दिलाई शपथ- यातायात के नियमों का करेंगे पालन

एआरटीओ ने दिलाई शपथ- यातायात के नियमों का करेंगे पालन

रुड़की। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा आरटीओ दफ्तर में अपने काम से आए लोगों के साथ विभागीय अफसरों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई है।

सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आरटीओ दफ्तर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दफ्तर के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ कार्यालय में अपने काम से आए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई है। इस दौरान एआरटीओ द्वारा भगवानपुर-धनोरी मार्ग स्थित एस बैंड का संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। उक्त् स्थल चिन्हित ब्लैक स्पॉट है तथा उक्त् स्थान पर लगातार दुर्घटनाएँ घटित हो रही है। संयुक्त सर्वेक्षण में कुलवंत सिंह चौहान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सोनू त्यागी अधिशासी अभियंता तथा इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। लगातार हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क की क्षमता से अधिक वाहनों का आवागमन, भगवानपुर एवं सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र का लिंक मार्ग होने के कारण उक्त् मार्ग पर वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है, जोकि मार्ग की क्षमता से अधिक है। एस बैंड पर सड़क के किनारे स्थित पेड़ों द्वारा दृश्यता प्रभावित होती है, जोकि दुर्घटना का कारण बनते हैं। दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ब्लैक स्पॉट के निकट वाहनों की चौकिंग भी की गई,जिसमें नौ वाहनों के चालान किए गए तथा दो वाहनों को इमली खेड़ा चौकी में सीज किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top