सीएम के सभास्थल पर आगजनी तोड़फोड़- इंटरनेट बंद- लगी धारा 144
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम से पहले प्रदर्शनकारियों द्वारा सभा स्थल पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की गई है। इस हुड़दंग को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है और समूचे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
शुक्रवार को मणिपुर के चुराचांदपुर में होने वाली मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की जनसभा से पहले गुरूवार की देर रात प्रदर्शनकारियों द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सभा स्थल पर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंगाई गई कुर्सियां तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दी तथा जनसभा के लिए बनाए गए मंच को आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि हिंसा को अंजाम देने वाली भीड़ की अगुवाई स्वदेशी जनजातीय नेताओं का मंच कर रहा है, यह समूह भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली मणिपुर सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहा है जिसमें आदिवासियों के लिए आरक्षित और संरक्षित किए गए वन क्षेत्रों का सर्वे कराया जाना है। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया है। हिंसा की वारदात को देखते हुए प्रशासन ने जनपद चुराचंदपुर में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है और इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।