500 करोड़ की घपलेबाजी में अरेस्ट आईएएस समेत भेजें तीन जेल

500 करोड़ की घपलेबाजी में अरेस्ट आईएएस समेत भेजें तीन जेल

रायपुर। 500 करोड़ रुपए से भी अधिक की घपलेबाजी और 4 किलो सोना तथा बड़ी मात्रा में नगदी बरामद करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएएस समेत 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले पखवारे गिरफ्तार एक आईएएस समीर विश्नोई समेत तीन लोगो को आज यहां की जिला अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ईडी द्वारा आईएएस समीर विश्नोई,कारोबारी सुनील अग्रवाल एवं लक्ष्मीकांत तिवारी को आज जिला अदालत की ईडी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। ईडी द्वारा अदालत से इन तीनों की तीसरी बार रिमांड की मांग नही की,जिसके बाद तीनो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ईडी ने इन तीनो को हिरासत में लेने के बाद दो बार क्रमशः आठ दिन एवं छह दिन की रिमांड पर पूछताछ की और इस दौरान विश्नोई के आफिस समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की। ईडी ने पांच सौ करोड़ रूपए से अधिक की घपलेबाजी पकड़ने और विश्नोई के घर से चार किलो सोना और बड़ी मात्रा में नगदी बरामद करने का दावा किया हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top