चिकित्सालय में 100 बेड की व्यवस्था
अजमेर । राजस्थान के अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सा विभाग ने अजमेर में घूघरा घाटी से आगे कायड़ स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सौ बिस्तर तथा आरआरटीआई हॉस्टल को आरक्षित करते हुए संक्रमित मरीजों के लिए पचास बिस्तरों की व्यवस्था की है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर 150 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। आयुर्वेद चिकित्सालय को गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए केयर सेंटर बनाकर रोगियों के उपचार की व्यवस्था की है। अजमेर विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने इस केयर सेंटर पर रहने वाले रोगियो के लिए नाश्ते, पानी, भोजन की व्यवस्था पर भी काम शुरू कर दिया गया है।
केयर सेंटर और क्वारंटाइन रोगियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था आज से प्राधिकरण करेगा। प्राधिकरण ने दोनों स्थानों पर साफ सफाई के साथ रोगियों के लिए बेड और गद्दों की व्यवस्था की है।