अनियंत्रित हुआ सेना का वाहन पलटा- एक जवान की मौत- आठ जख्मी

श्रीनगर। कुलगाम में हुए एक बड़े हादसे में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई है। घायल हुए 8 सैनिकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना का वाहन डीएच पूरा इलाके से होता हुआ जा रहा था, इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरूप सैनिकों को लेकर जा रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक की सहायता से घायल हुए नो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।
जहां इलाज के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई, अस्पताल में भर्ती कराए गए बाकी बचे 8 सैनिकों का ट्रीटमेंट चल रहा है। फिलहाल हादसे को लेकर और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Next Story
epmty
epmty