कारगिल में घुसपैठ की खबर देने वाले चरवाहे को आर्मी ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कारगिल में पड़ोसी पाकिस्तान द्वारा अंजाम दी गई घुसपैठ की जानकारी देने वाले लद्दाखी चरवाहे ताशी नामगयाल को इंडियन आर्मी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
रविवार को भारतीय सेवा द्वारा लद्दाख की चरवाहे ताशी नामगयाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
शनिवार को लद्दाखी चरवाहे का निधन हो गया था। वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी ताशी नामगयाल द्वारा ही इंडियन आर्मी को दी गई थी।
रविवार को फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा है कि भारतीय सेना और देश उनके योगदान का हमेशा कर्जदार रहेगा। उनके निस्वार्थ बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में कारगिल में पाकिस्तान द्वारा की गई घुसपैठ के बाद 2 महीने तक कारगिल युद्ध चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत की जीत के साथ कारगिल युद्ध समाप्त हुआ था।