सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त-दो पायलट घायल

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त-दो पायलट घायल

जम्मू । जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को पटनीटॉप हिल्स के जंगल में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से दो पायलट घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उधमपुर जिले के पटनीटॉप के शिवगढ़ धार इलाके में सेना के एक कथित हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगाें ने दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को तत्काल इलाके की ओर रवाना किया गया। उन्होंने कहा इलाके में अधिक कोहरा छाया हुआ है और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर कथित तौर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा।

इससे पहले ऊधमपुर जिला उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने यूनीवार्ता को कहा, "प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हेलीकॉप्टर ने एहतियातन लैंडिंग कर ली है, लेकिन हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।"

इस बीच ऊधमपुर-रियासी पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटना के बारे में सूचना मिली है और टीमों को मौके पर भेजा गया है। डीआईजी ने कहा कि इलाके में अधिक कोहरा छाये होने के कारण अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या लैंडिंग के दौरान हादसे का का शिकार हुआ।

गौरतलब है कि कठुआ जिले के बशोली इलाके में रंजीत सागर झील बांध में इस वर्ष तीन अगस्त को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गयी थी और झील से एक का शव मिला था।

Next Story
epmty
epmty
Top