आतंकियों के साथ एनकाउंटर में आर्मी कैप्टन शहीद- चार आतंकवादियों...
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के डोडा में पटनीटॉप के जंगलों में आतंकवादियों के साथ हो रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में आर्मी के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। सेना के मुताबिक इस एनकाउंटर में चार आतंकी भी मारे गए हैं।
बुधवार को सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के डोडा में पटनीटॉप के जंगलों में आज सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ हो रही मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे आर्मी के कप्तान दीपक सवेरे के समय गोली लगने के बाद जख्मी हो गए थे।
इसके बाद भी वह आतंकवादियों की घेराबंदी करने वाली सुरक्षा बलों की टीम के जवानों को दिशा निर्देश दे रहे थे। जख्मी होने के बाद कैप्टन को घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कप्तान ने दम तोड़ दिया है।
सेना ने कहा है कि इस एनकाउंटर में चार आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर मिल रही है।
उधर आतंकी घटनाओं पर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं।