कठुआ में फिर आतंकवादियों को घेरा सेना- आतंकियों से मुठभेड़ शुरू

कठुआ में फिर आतंकवादियों को घेरा सेना- आतंकियों से मुठभेड़ शुरू

कठुआ। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से सोफियान इलाके में आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। सोफियान जंगल के इलाके में आज तीसरे दिन फिर से सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद के सोफियान जंगल के इलाके में सेना की एक बार फिर से आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरा बंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।

जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा बलों को सोफियान जंगल के इलाके में नो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके चलते अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया, वैसे ही फायरिंग शुरू हो गई।

उल्लेखनीय है कि 27 मार्च से चल रहे एनकाउंटर में अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं, इसके अलावा सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद हुए हैं जबकि घायल हुए तीन अन्य सुरक्षा कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top