दारू के ठेके पर हथियार बंद बदमाशों का हमला- लूटे 7 लाख रुपए

दारू के ठेके पर हथियार बंद बदमाशों का हमला- लूटे 7 लाख रुपए

कन्नौज। दर्जन भर से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने दारू के ठेके पर हमला बोलते हुए सेल्समेन एवं अन्य कर्मचारियों पर हथियारों से हमला किया। मारपीट करने के बाद बदमाश 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप भी की।

जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव पट्टी में स्थित दारू के ठेके पर बीती देर रात दर्जन भर से अधिक 15- 16 हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोल दिया।

लाठी डंडे, लोहे की राॅड तथा पाइप आदि लेकर ठेके पर पहुंचे बदमाशों ने ठेके पर कार्यरत तीन कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए उनकी बुरी तरह से पिटाई की। यह हमला उस समय किया गया जब ठेका बंद करने के बाद सेल्समेन दीपक अपने साथी रंजीत के साथ कैंटीन संचालक के संग खाना खा रहा था।


मारपीट करने के बाद बदमाशों ने ठेके से तकरीबन 7 लाख रुपए की नगदी लूट ली और पहचान खत्म करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी निकाल कर अपने साथ ले गए।

मारपीट और चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उस वक्त तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने लूट और मारपीट की इस घटना के सिलसिले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top