विमान में हुई बहस- कुछ लोगों ने की व्यक्ति की जमकर पिटाई- वीडियो वायरल

विमान में हुई बहस- कुछ लोगों ने की व्यक्ति की जमकर पिटाई- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बस और रेल में किसी ना किसी बात को लेकर हाथापाई हो जाती है लेकिन अब हवा में उड रहे विमान में हाथापाई होते हुए एक वीडियो वायरल हो रहे है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स की बहुत सारे व्यक्ति पिटाई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान में कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है और कुछ सैकंड बाद ही मारपीट होने लगती है। वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि चुप बैठ, तभी दूसरा कहता है हाथ नीचे कर। इसके बाद मारपीट होने लगती है। एक व्यक्ति अपना चश्मा उतारता है और फिर दूसरे को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद उसके साथी भी उसी शख्स को पीटने लगते हैं। दूसरे व्यक्ति ने मार रहे व्यक्तियों में से किसी भी व्यक्ति को नहीं मारा। वहां बैठे सहयात्री और केबिन क्रू लडाई को रोकने की बात कहते रहे हैं। यह वीडियो बैंकॉक से कोलकाता आने वाली थाइ स्माइल एयरवेज के विमान का है।

Next Story
epmty
epmty
Top