अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन ने मनाई धूम धाम से अम्बेडकर जयंती

अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन ने मनाई धूम धाम से अम्बेडकर जयंती

मुज़फ्फरनगर। आज के दिन बाबा साहिब अम्बेडकर जी का जन्म हुआ था। ये डॉ बाबासाहेब अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाजसुधरक थे। इन्ही के कारण दलित बौदध आंदोलन प्रेरित हुए। ये अपने कार्यो के कारण पूरी दुनिया में जाने जाते है। इसी के चलते 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है, जिसको अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती गांधी नगर स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में दिनांक 14 अप्रैल 2023 को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहिब की जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जयंती का शुभारम्भ करते हुए बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी ओम प्रकाश, संचालन डॉ अश्विनी कुमार और अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अपने विचार को भी जयंती के अवसर पर सबके समक्ष रखा।

सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चमनलाल ढीगान ने कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए तभी दलित समाज का विकास संभव है। वही अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण सौदे एडवोकेट ने सभा में कहा कि बाबा साहब ने दलित समाज को तीन मंत्र दिए हैं शिक्षित बनो। संघर्ष करो। संगठित रहो। इनका अनुसरण करने से ही दलित समाज समाज का कल्याण होगा। वही सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन चमन लाल ढीगान, बाबू सिंह बौद्ध, राष्ट्रीय अध्यक्ष तरूण सौदे एडवोकेट, डॉ अश्वनी कुमार, राष्ट्रीय महासचिव अपना स्वराज्य अपना भारत मिशन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयंती प्रसाद बाल्मीकि ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमित करानीया, प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रपाल, जिला उपाध्यक्ष अमित, डॉ प्रदीप, शलभ गुप्ता, एडवोकेट सचिन धीमान, डॉ महावीर, शिवकुमार, सुनील प्रधान, सागर बाल्मीकि, मनीष कुमार, लक्ष्मण, अनुज कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, अरुण, सचिन हरि सिंह सैनी, अरविंद धीमान, विनोद धीमान, विनोद, मनीष, रोहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top