बोले अनुराग ठाकुर- धरना समाप्त कर जांच रिपोर्ट का इंतजार करें पहलवान

बोले अनुराग ठाकुर- धरना समाप्त कर जांच रिपोर्ट का इंतजार करें पहलवान

लखनऊ। केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से अपील की है कि उन्हे इस मामले में दिल्ली पुलिस की निष्पक्ष जांच का इंतजार करना चाहिये।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लोगो मैस्कॉट, जर्सी ,एंथम और मशाल लॉन्च के बाद पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि धरना दे रहे पहलवानो की सभी जायज मांगों को सरकार ने पूरा किया है। खिलाडि़यों की मांग पर सरकार ने कमेटी का गठन किया। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और निष्पक्ष जांच की जा रही है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले में अपना निर्णय दे दिया है।

उन्होने कहा कि सरकार ने अब तक पहलवानों की सभी मांगों को पूरा किया है। उनका खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करें, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। जांच रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस कानून के दायरे में रह कर उचित कार्रवाई करेगी।

ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है जिसका नतीजा है कि भारत खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वुमेन वर्ल्ड बाक्सर चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल जीते। बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है। सरकार ने खेल बजट को 964 करोड़ रूपये से बढा कर 3340 करोड रूपये कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top