शिवसेना यूबीटी के MLA के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा

शिवसेना यूबीटी के MLA के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा

मुंबई। रत्नागिरी जनपद में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के कई ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से हड़कंप मच गया है। आय से अधिक संपत्ति होने के मामले को लेकर विधायक और उनके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में यह कार्यवाही की गई है।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रत्नागिरी जनपद में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी से जुड़े कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है।

जानकारी मिल रही है कि ठाणे की एसीबी यूनिट की टीम द्वारा रत्नागिरी जनपद में विधायक राजन साल्वी से संबंधित पांच ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है।

एसीबी की टीम को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के अलावा उनकी पत्नी और बेटे के पास तीन करोड़ 50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद हुई है जो उनकी आय से अधिक होना बताई जा रही है।

अब एमएलए साल्वी और उनकी पत्नी तथा बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ब) एवं 13 (2) के तहत मुकदमा कायम किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top