फिर हुआ रेल हादसा- एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी होकर जमीन पर पलटे

फिर हुआ रेल हादसा- एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी होकर जमीन पर पलटे

गोंडा। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर सरपट दौड़ती हुई जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते हुए पटरी से उतर गई है। एक्सप्रेस ट्रेन के कोच ट्रैक से उतरने के बाद जमीन पर पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पलटे कोच में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य जारी करने के आदेश जारी किए हैं।

बृहस्पतिवार को गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यात्रियों को लेकर जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच 3 किलोमीटर की दूरी पर बेपटरी होते हुए जमीन पर पलट गए हैं।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच पटरी से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिनमें एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

हादसा होते यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर डिब्बो में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गए हैं।

पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में लगी हुई है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों का अस्पतालों में इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं। गोंडा में हुए इस रेल हादसे को लेकर विस्तृत विवरण का अभी इंतजार किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top