फिर हुआ रेल हादसा- अब चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर- बिजली लाइन व....
करनाल। अब हरियाणा में हुए रेल हादसे में रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिर गए हैं। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली की लाइन एवं रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने की वजह से अमृतसर के बीच चलने वाली रेल गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। मंगलवार को हरियाणा के करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में चलती मालगाड़ी से तकरीबन 8 कंटेनर इधर-उधर बिखर गए हैं।
कंटेनर गिरने की वजह से बिजली की लाइन एवं रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाना बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बिजली की लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने की वजह से देश की राजधानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली रेलगाड़ियां के संचालक को रोक दिया है। इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करते हुए एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से होकर निकाला जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर कंटेनरों को ट्रैक से हटवाने का काम करा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि मालगाड़ी के पिछले पहिए भी ट्रैक से उतरकर बेपटरी हो गए हैं।