फिर हुआ रेल हादसा- इंजन में लगी आग- लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक...

फिर हुआ रेल हादसा- इंजन में लगी आग- लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक...

पटना। यात्रियों को लेकर जा रही राधिकापुर- सिलीगुड़ी ट्रेन के इंजन में अचानक से आग लग गई। इंजन के ऊपरी हिस्से में धुआं निकलते हुए देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान रेल गाड़ी में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए। बाद में आग बुझाने की कोशिश विफल रहने पर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया है।

रविवार को बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में राधिकापुर- सिलिगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने से भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।

तेघरिया रेलवे गुमटी के पास इंजन के अगले हिस्से में लगी आग से धुआं निकलते देखकर सचेत हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया और रेलवे के अधिकारियों को इस हादसे की जानकारी दी।

उधर ट्रेन के रुकते ही भीतर सवार सभी यात्री हड़बड़ाहट के बीच नीचे उतरकर सुरक्षित खड़े हो गए। एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। इसी बीच फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top