फिर हुआ रेल हादसा- कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे हुए बेपटरी

कटक। बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। उड़ीसा में हुए इस ट्रेन हादसे में वातानुकूलित रेलगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रविवार को बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस उड़ीसा के कटक जनपद में निर्गुंडी के पास मंगलुरी में हादसे का शिकार हो गई है।

ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या वातानुकुलित एक्सप्रेस के 11 डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में पटरी से उतर गए हैं, हालांकि इस रेल हादसे को लेकर अभी किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया है कि हमने अपने संसाधनों को सक्रिय कर दिया है और एनडीआरएफ तथा दमकल सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
उन्होंने बताया है कि रिलीफ ट्रेन को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया है कि रेलवे के अग्रिम पंक्ति के अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने घटना के बाद 845588 5999 तथा 8991124238 हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए बताया है कि हादसे का शिकार हुई गाड़ी में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए रेलवे की ओर से आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।