फिर हुआ रेल हादसा- अब मुंबई में लोकल ट्रेन के कोच हुए बेपटरी

फिर हुआ रेल हादसा- अब मुंबई में लोकल ट्रेन के कोच हुए बेपटरी

मुंबई। रेल मंत्रालय एवं रेल विभाग के तमाम आधुनिकीकरण के दावों के बावजूद रेल दुर्घटनाएं कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली लोकल ट्रेन के दो कोच बेपटरी हो जाने से रेल महकमें में हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही है कि डिब्बों के पटरी से उतरने के समय ट्रेन खाली थी।

रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से अब एक नया रेल हादसा हो गया है। मुंबई सेंट्रल में यात्रियों को उतारने के बाद कार शेड में प्रवेश कर रही एक लोकल ट्रेन के दो डिब्बे ट्रैक से उतरकर बेपटरी हो गए हैं। हादसा होने की वजह से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं प्रभावित हो गई है।

फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल अथवा हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि दोपहर के बाद जिस समय लोकल ट्रेन के दो डिब्बों के पटरी से उतरने का यह हादसा हुआ है उस वक्त ट्रेन खाली थी।

उल्लेखनीय है कि लोकल ट्रेन को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है।मुंबई के लोगों की आने-जाने की जरूरतें लोकल ट्रेन के माध्यम से ही पूरी होती है। गौरतलब है कि रोजाना देशभर के विभिन्न स्थानों से रेल दुर्घटनाओं की खबरें आ रही है, कई हादसों को रेल विभाग साजिश बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है

Next Story
epmty
epmty
Top