फिर हुआ एक और विमान हादसा- उडान के तीस सेकंड बाद लगी आग

फिर हुआ एक और विमान हादसा- उडान के तीस सेकंड बाद लगी आग

नई दिल्ली। उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के बाद विमान से आग की लपटें निकलने लगी। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त प्लेन में तकरीबन दो लोग सवार थे, जिनके मारे जाने की आशंका है।

अमेरिका के पेंसिलवानिया के फिलाडेल्फिया में हुए विमान हादसे में उड़ान भरने की तकरीबन 30 सेकंड बाद ही एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

राज्य के गवर्नर जोश शापिरो ने जानकारी देते हुए बताया है कि उड़ान भरने के बाद विमान के भीतर से आग की लपटें निकलने लगी थी। हादसे के वक्त विमान में तकरीबन दो लोग सवार थे।

यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से तकरीबन 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। दुर्घटना स्थल से जो तस्वीरें अभी तक सामने आई है उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि विमान हादसे के बाद कुछ घरों में भी आग लगी हुई है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशें में जुट गई है। इस हादसे में विमान में सवार सभी दो लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top