भ्रष्टाचार की नींव पर बना एक और पुल पिलर धंसने से भरभराकर गिरा
पटना। बिहार में चल रहा पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों ही उद्घाटन से पहले गिरे करोड़ों की लागत की पुल के बाद अब सिवान जिले में गंडक नहर पर बना पुल अचानक से भरभराकर नीचे गिर गया है। पुल गिरने के दौरान अचानक हुई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया है। शनिवार को बिहार के सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में एक बार फिर से भ्रष्टाचार की नींव पर बने पुल के भरभराकर नीचे गिरने की घटना सामने आई है।
गंडक नहर पर बना पुल अचानक पिलर धंसने से नहर के भीतर जा गिरा है। तेज आवाज के साथ अचानक से भरभराकर गिरा गंडक नहर का यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार एवं दारौंदा प्रखंड की रामगढ़ पंचायत को जोड़ने का काम कर रहा था। शनिवार को पुल के अचानक टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि पुल गिरने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।