16 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षाएं- अधिकारियों को गाइडलाइन जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक संपन्न कराई जाएगी। कक्षा एक की परीक्षा केवल मौखिक होगी, वही कक्षा 2 से लेकर कक्षा 5 तक मौखिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने का ऐलान किया गया है।
16 मार्च से शुरू हुई यह परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त होगी। इस दौरान कक्षा एक के छात्र-छात्राओं की केवल मौखिक परीक्षा ली जाएगी। जबकि कक्षा 2 से लेकर कक्षा 2 के 5 तक के छात्र-छात्राओं को मौखिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी देनी होगी। कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीऊ की ओर से नगर शिक्षा अधिकारियों समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को गाइड लाइन जारी करते हुए बताया गया है कि शैक्षिक सत्र 2023 24 में संपन्न कराई जाने वाली वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। मूल्यांकन का काम एवं परीक्षाफल 28 मार्च से लेकर 30 मार्च तक संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा फल की घोषणा एवं प्रगति रिपोर्ट का वितरण 21 मार्च को किया जाएगा।