नूंह में फिर यात्रा निकलने का ऐलान मामला- हिंदू महापंचायत पर FIR

नूंह में फिर यात्रा निकलने का ऐलान मामला- हिंदू महापंचायत पर FIR

पलवल। मेवात के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद पलवल में आयोजित की गई हिंदुओं की महापंचायत को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सचिन की शिकायत के आधार पर हथीन पुलिस थाने में सर्व हिंदू समाज महापंचायत में भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप लगाया गया है कि पोंडरी गांव में 13 अगस्त को आयोजित की गई सर्व हिंदू समाज महापंचायत के दौरान मंच पर पहुंचे कुछ लोगों ने विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए हैं।इस बाबत सर्व हिंदू समाज महापंचायत में शामिल हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 समेत अन्य धाराओं में हथीन पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएचओ मनोज कुमार ने कहा है कि पलवल में आयोजित की गई सर्व हिंदू समाज महापंचायत में शामिल हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानून के मुताबिक की आगे की कार्यवाही की जाएगी।


उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को पलवल में आयोजित की गई इस सर्व हिंदू समाज महा पंचायत में शामिल हुए हिंदू संगठनों की ओर से विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा को एक बार फिर से निकलने का ऐलान किया गया था। वक्ताओं का कहना था कि 31 जुलाई को हुई हिंसा और उपद्रव की वजह से ब्रजमंडल यात्रा जो अधूरी रह गई थी, अब उसे 28 अगस्त को दोबारा से निकला जाएगा।

epmty
epmty
Top