बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तारीख का ऐलान- अभी तक 38 लाख....
बद्रीनाथ। उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अभी तक 11 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
शनिवार को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अभी तक 11 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री श्री बद्रीनाथ धाम और साढे 13 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि इस सीजन में तकरीबन 38 लाख तीर्थ यात्री चार धाम की यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। तीर्थ यात्रियों के सुगम दर्शन के लिए समिति द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया है कि इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9:00 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।