छात्र आंदोलन के बीच प्री PCS परीक्षा की नई तारीख का ऐलान- अब होगी....

छात्र आंदोलन के बीच प्री PCS परीक्षा की नई तारीख का ऐलान- अब होगी....

प्रयागराज। संगम नगरी में लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर चल रहे स्टूडेंट के आंदोलन के बीच आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। एक दिन में परीक्षा का आयोजन करने वाले आयोग ने इसके लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग ने अब परीक्षा की नई तारीख जारी करते हुए कहा है कि 7 और 8 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा अब 22 दिसंबर को दो पालियों में कराई जाएगी।

लोक सेवा आयोग ने कहा है कि पहली पाली में 9:30 बजे से 11:30 तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 तक आयोजित की जाएगी।

पीसीएस प्री परीक्षा की नई तिथि का ऐलान होने के बाद अब माना जा रहा है कि RO तथा ARO की परीक्षा की तिथियां में भी बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि यह परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जानी थी। आयोग के इस फैसले के बाद स्टूडेंट को बड़ी राहत मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top