किसानों का ऐलान-अब अगला पड़ाव UP -BJP को लगाएंगे ठिकाने

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी में आंदोलन कर रहे किसानों ने जंतर मंतर पर फिर से धरने की शुरुआत करते हुए ऐलान किया है कि अब हमारा अगला पड़ाव उत्तर प्रदेश है। जहां प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी को अलग-थलग करने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने तय कार्यक्रम के मुताबिक जंतर मंतर पर फिर से धरने की शुरुआत की है। प्रदर्शन स्थल पर बाकायदा किसान संसद लगाई गई। इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता प्रेम सिंह भांगू ने कहा है कि अब हमारा अगला पड़ाव उत्तर प्रदेश है, जिसे भाजपा अपना गढ़ मान रही है। उन्होंने हुंकार भरी है कि हम बीजेपी को उसके गढ में ही पूरी तरह से अलग-थलग कर देंगे।
उन्होंने कहा है की नये कृषि कानूनों को लेकर हम सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा और अन्य कोई विकल्प नहीं है। गौरतलब है कि नये कृषि कानूनोें को लेकर किसानों ने अभी तक सरकार के साथ 11 दौर की वार्ताएं की है, लेकिन इन बैठकों के दौरान ने कृषि कानूनों को लेकर कोई हल नहीं निकल सका है। अब लंबे समय से यह वार्ता रुकी हुई है। देशभर के किसान राजधानी दिल्ली के सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बीते साल के नवंबर माह से ही नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए। आंदोलनकारी किसानों ने बृहस्पतिवार से राजधानी के जंतर-मंतर पर अपना धरना का आरंभ कर दिया है। प्रातः 11ः00 बजे से आरंभ हुआ यह धरना सांय 7ः00 बजे तक चलेगा।

