अधिवक्ता को माफिया बताने से बिफरे वकीलों ने प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

आजमगढ़। अधिवक्ता को माफिया के गिरोह का सदस्य बताए जाने से बुरी तरह से बिफर उठे वकीलों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है। वकीलों ने दो टूक वार्निंग देते हुए कहां है कि यदि साथी अधिवक्ता पर हो रही पुलिसिया कार्यवाही को बंद नहीं किया गया तो वह लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को आजमगढ़ जनपद के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने चक्का जाम करते हुए कहा है कि जिस तरह से पुलिस और जिला प्रशासन हमारे अधिवक्ता साथी को माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंडू सिंह के गिरोह का सदस्य बता रही है वह पूरी तरह से गलत है।
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि हमारे अधिवक्ता साथी के खिलाफ की जा रही पुलिसिया कार्यवाही को बंद नहीं किया गया तो हम लोग लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
दरअसल आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता सरफराज अहमद पर माफिया ध्रुव कुमार सिंह के गिरोह के लिए काम करने का पुलिस द्वारा आरोप लगाया गया है। इस मामले में दो दिन पहले ही वाराणसी के अज ने इंटर रेंज गैंग में सरफराज अहमद को शामिल किया था।