कार का फोटो खींचने से नाराज युवक ने डाला पेट्रोल- दी ईदगाह उड़ाने...
मथुरा। कार हटाने को लेकर हुए विवाद के दौरान पुलिस द्वारा गाड़ी का फोटो खींच लेने से नाराज हुए युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और भीतर बैठकर ईदगाह को उड़ाने की धमकी दे डाली। यह सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। फायर ब्रिगेड की सहायता से काबू में किए गए युवक को पुलिस में हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल रविवार को एक युवक अपनी गाड़ी में सवार होकर डींग गेट की मुख्य सड़क से ईदगाह जाने वाले रास्ते पर लगे पुलिस के स्टापर के निकट पहुंचा था और उसने वहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को अपनी गाड़ी वहां से हटाने की हिदायत दी। इसी दौरान कार नहीं हटाने पर पुलिस ने युवक की कार का फोटो ले लिया। फोटो खींचते ही आग बबूला हुए युवक ने गाड़ी से उतरने के बाद अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और गाड़ी में सवार होने के बाद सामने स्थित ईदगाह को उड़ाने की धमकी दे डाली।
युवक की इस वार्निंग से पुलिस के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सीओ सिटी प्रवीन मलिक भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान युवक ने कार को भीतर से लॉक कर लिया, उसे खुलवाने के लिए पुलिस द्वारा काफी जद्दोजहद की गई। लेकिन युवक ने कार की खिड़की नहीं खोली।
इसी दौरान फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह युवक से कार का गेट खुलवाया। गेट खुलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।