शीत लहर की छुट्टियों पर भड़के ACS ने लगाई रोक- वापस लिया छुट्टी का...
पटना। शीत लहर की वजह से स्कूलों को बंद किए जाने से बुरी तरह भड़के अपर मुख्य सचिव ने गहरी नाराजगी जताते हुए तुरंत प्रभाव से सभी स्कूलों में ठंड की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। जिन जिलों में ठंड की वजह से स्कूल बंद किए गए उनसे अब रिपोर्ट मांगी गई है।
शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अपनी ड्यूटी पर वापस लौटते ही चार्ज संभालने के बाद शीत लहर की वजह से स्कूलों में छुट्टी किए जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।
अपर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को चिट्ठी लिखकर इस बात पर नाराजगी जताई है कि शीत लहर की वजह से स्कूल क्यों बंद किए गए हैं। किन-किन जनपदों में ठंड की वजह से स्कूलों को बंद किया गया है, इसकी रिपोर्ट भी अपर मुख्य सचिव ने तलब करते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेशों को वापस लेने का निर्देश दिया है।
Next Story
epmty
epmty