गिरी तिरुपति मंदिर में भगदड़ की गाज- SP समेत 3 अफसरों के ट्रांसफर

गिरी तिरुपति मंदिर में भगदड़ की गाज- SP समेत 3 अफसरों के ट्रांसफर

तिरुपति। श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक समेत 3 वरिष्ठ अफसरों का तबादला कर दिया गया है। चीफ मिनिस्टर द्वारा की गई इस कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को लिए गए एक्शन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

चीफ मिनिस्टर ने डिप्टी पुलिस अधीक्षक समेत दो अधिकारियों को लापरवाही के चलते सस्पेंड करने का भी आदेश जारी किया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और चंद्रबाबू नायडू ने इस कार्यवाही से पहले बृहस्पतिवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि तिरुपति मंदिर के प्रशासन और निगरानी व्यवस्था में मुझे कुछ कमियां नजर आई है जो नहीं होनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा है कि मंदिर में मची भगदड़ में छह लोगों की मौत के हादसे की जुडिशल जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए की मदद का भी ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top