..और इस तरह ईयरफोन की लीड लेकर चली गई 10वीं के छात्र की जान

..और इस तरह ईयरफोन की लीड लेकर चली गई 10वीं के छात्र की जान

ग्रेटर नोएडा। कान में इयरफोन लगाने के बाद दोस्त के साथ बात कर रहे दसवीं के छात्र को पता ही नही चला कब वह पांचवी मंजिल से अचानक धड़ाम से नीचे आ गिरा। जमीन पर गिरते ही उसके मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में छात्र के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया है कि महानगर की पाराशर कुंज सोसायटी के पांचवे फ्लोर पर इकबाल अपने परिवार के साथ रह रहा है। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाला उसका बेटा दसवीं कक्षा का छात्र दानिश मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद ही अचानक वह पांचवीं मंजिल से गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोग परिजनों के साथ दानिश को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया है कि पुलिस की ओर से की गई जांच में पता चला है कि हादसे के दौरान दानिश ने अपने कानों में मोबाइल फोन का ईयर फोन लगाया हुआ था और इस दौरान वह अपने किसी मित्र से बात कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिर भी पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top