लालू के करीब आए नितीश के करीबी बाहुबली अनंत सिंह,RJD से लड़ेंगे चुनाव

लालू के करीब आए नितीश के करीबी बाहुबली अनंत सिंह,RJD से लड़ेंगे चुनाव

पटना बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति फिर करवट बदलती दिख रही है। एक जमाने में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आंखों की किरकिरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे बिहार के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। पटना में जेल से सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है। विधायक के फैसले की जानकारी क्षेत्र में उनके करीबी कार्तिक सिंह उर्फ मास्टर साहब ने भी समर्थकों को दी।

विदित हो कि अनंत सिंह फिलहाल घर से एके-47 व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। इस मामले में उनकी जमानत याचिका पटना हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसी मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को अनंत सिंह की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी थी।

अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस और वकीलों की टीम लगाई है। कोरोना के संक्रमण के दौरान किसी भी कैदी की फिजिकल पेशी पर रोक है, लेकिन उनकी पेशी कराई जा रही है। हालांकि, वकील हत्याकांड के विरोध में वकीलों के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण अनंत सिंह के मामले की सुनवाई नहीं हुई। न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 सितंबर निर्धारित किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top