अनंत अंबानी ने पूरी की 170 किलोमीटर की द्वारकाधीश यात्रा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने अपनी 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करते हुए द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयर पर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक यात्रा पूर्ण हो गई है।
रविवार की तड़के द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के समापन पर भगवान द्वारकाधीश के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि मैंने द्वारकाधीश भगवान का नाम लेकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को शुरू किया था और आज इस यात्रा को द्वारकाधीश भगवान का ही नाम लेकर समाप्त करूंगा।
उन्होंने कहा है कि मैं भगवान द्वारकाधीश का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे 170 किलोमीटर की यह पदयात्रा पूरी करने का हौंसला देते हुए इसके लिए ऊर्जा प्रदान की है।